Last Updated On January 2, 2018
बेरोजगार युवाओं के लिए नया साल 2018 रेलवे में बड़े पैमाने पर नौकरियों की सौगात लेकर आया है | रेल मंत्रालय अपने विभिन्न जोनल में 70000 से अधिक चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों पर भर्ती कराने जा रहा है | इसके अलावा लगभग 20000 रेलवे सुरक्षा बल पद पर कांस्टेबलों की भर्ती होगी | RPF में 10 फ़ीसदी महिला कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी | रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 17 जोनल रेलवे में 72000 पदों पर भर्ती करने संबंधी अधिसूचना जारी हो जाएगी | रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में रिक्त पदों को लेकर जानकारी मांगी थी | इसमें पता चला है कि रेलवे में संरक्षा वर्ग जैसे गैंगमैन, कीमैन, खलासी ,गेटमैन,पॉइंट मैन, आदि के 1 लाख 30 हजार से अधिक पद रिक्त हैं | जिससे सुरक्षित रेल परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं | इसको देखते हुए रेल मंत्री गोयल ने 72000 पदों पर भर्ती के आदेश दिए हैं |अधिकारी ने बताया कि 50000 पदों में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल आरआरसी के जरिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी |